कमीशन न देने पर सचिव ने धोखे से करा दिया 75 हजार रुपये का भुगतान।

*कमीशन न देने पर सचिव ने धोखे से करा दिया 75 हजार रुपये का भुगतान*

 

हरपुर-बुदहट,।सहजनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत भेऊसा की ग्राम प्रधान रुक्मिणी देवी ने अपने क्लस्टर के सचिव अभय कुमार पर आरोप लगाते हुए शनिवार को सीडीओ, डीपीआरओ,और खंड विकास अधिकारी सहजनवां को प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें कहा गया है कि सचिव द्वारा उनसे धोखे से डोंगल मांगकर फर्जी तरीके से 75 हजार रुपये का भुगतान प्रशासनिक मद और स्टेशनरी के मद में करा लिया गया। अधिकारियो से की गई शिकायत में प्रधान रुक्मिणी देवी ने बताया कि बीते 24 मई, 2024 को ग्राम सचिव घर पर आए और डोंगल मांगा की कुछ काम है।
थोड़ी देर बाद ग्राम निधि के खाते से क्रमशः27000 और 48000 रुपये कटने का मैसेज मोबाइल पर आया तो पता चला कि ग्राम सचिव ने प्रशासनिक मद और स्टेशनरी के मद में निकासी की है। जब इस विषय मे सचिव से पूछा तो सचिव गोलमोल जबाब देने लगे। महिला ग्राम प्रधान ने कहा कि उन्होंने गांव में कई विकास कार्य करवा रखे हैं लेकिन जेई द्वारा न तो एमबी की जा रही है न ही सचिव द्वारा उसका भुगतान किया जा रहा है। महिला ग्राम प्रधान ने अपने गांव के क्लस्टर से ग्राम सचिव को बदलने की मांग की है।सर्वाधिक चर्चा में रहने वाले सचिव अभय कुमार को लगभग दस से ज्यादा गांवो की जिम्मेदारी दी गई है, लगभग सभी ग्राम सभाओं के प्रधान अभय कुमार के कार्य से संतुष्ट नहीं है, बताते चलें कुछ दिन पहले ही सचिव अभय कुमार पत्रकारों से एक खबर के सम्बन्ध में पुछने पर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल ,तथा बदसलुकी के लिए भी चर्चा में रहें है, कई प्रधानों ने नाम न छपने के आश्वासन पर बताया कि बड़े अधिकारियों से अभय कुमार की तगड़ी पैठ है इसलिए शिकायत भी दब जाती है, फिलहाल उक्त इस मामले की जांच बीडीओ सहजनवा सत्यकाम तोमर ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) राजीव दूबे को दी है।

इस संबंध में ग्राम सचिव अभय कुमार का कहना है कि ग्राम प्रधान के आरोप बेबुनियाद हैं। बिना ओटीपी के कैसे डोंगल लग सकता है। इस भुगतान में ग्राम प्रधान की मर्जी थी तब यह भुगतान हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!