जमीन पर कब्जा करने का आरोप, पुलिस के काम रुकवाने के बाद भी भू-माफिया ने शुरू करा दिया कार्य।

*जमीन पर कब्जा करने का आरोप, पुलिस के काम रुकवाने के बाद भी भू-माफिया ने शुरू करा दिया कार्य*

*जनसुनवाई पर रसीद प्राप्त होने के बाद भी भू-माफिया के खिलाफ पुलिस ने नही दर्ज किया केस।*

 

सहजनवां गोरखपुर।हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के अनन्तपुर गांव में बैनामे की जमीन को कब्जा करने का मामला आया। पुलिस की ओर से विवादित भूमि पर निर्माण कार्य रोकने के बाद भी भू-माफिया ने मिट्टी गिरवाकर पिलर ढलवाने का निर्माण करा दिया। भू-माफिया को सहजनवा तहसील प्रसासन ने भी कार्य न कराने को कहा था। अगली सुनवाई 27 जुलाई को तय थी लेकिन भू- माफिया ने उससे पहले ही कार्य शुरू करा दिया।
बताते चले कि हरपुर गांव के रहने वाले अनिल कुमार चंद्रा और रामबसन्त ने अनन्तपुर चौराहे पर कुछ वर्ष पूर्व एक काश्तकार से जमीन बैनामा लिया था। अब उस जमीन पर एक भूमाफिया की नजर पड़ गयी,भू माफिया ने जबरन उस जमीन पर मिट्टी डलवाकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया। पीड़ितों ने भू-माफिया से इसका विरोध किया माफिया ने पीड़ितों को खूब डराया धमकाया । इसके बाद अनिल चंद्रा और रामबसन्त ने थाने के जनसुनवाई पर क्रमशः 9 और 10 जून को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी हरपुर बुदहट पुलिस ने भू-माफिया पर केस नही दर्ज किया। जिससे भू-माफिया का मन बढ़ गया और वह आज पुलिस के रोकने के बाद भी कार्य शुरू करा दिया।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि मैं अभी नया आया हूँ, आज इस प्रकरण में जानकारी मिली है। जांच करके आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!