*सार्वजनिक रास्ते पर जल जमाव से परेशान ग्रामीणों ने कियां प्रदर्शन*
यादवेन्द्र यादव संवाददाता….
सहजनवां,गोरखपुर। विकासखंड सहजनवां के ग्राम पंचायत भिटी रावत में बड़ी मस्जिद के सामने से हनुमान मंदिर तथा काली मंदिर को जाने वाले सीसी रोड पर नाबदान का गंदा पानी बहने तथा जमाव के कारण ग्रामीणों का चलना दूभर हो गया है तथा संक्रामक बिमारी के चपेट में आकर लोग बिमार पड़ रहे हैं। समय रहते इसकी सफाई ने कराया गया तो इस घनी आबादी में संक्रामक बीमारी को तेजी से फैलने से रोक पाना संभव नहीं होगा।
बता दे कि इस सार्वजनिक रास्ते की जलजमाव कि समस्या को कई बार प्रमुखता से प्रदर्शन कारियों के प्रदर्शन करने पर अधिकारियों को अवगत भी कराया गया लेकिन जिम्मेदार तनिक भी ध्यान नहीं दे रहे आज इस गंभीर समस्या के खिलाफ ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रदर्शन किया और आगामी 17 जून को आने वाले बकरीद त्यौहार से पहले इस समस्या को सही करवाने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में साफ सफाई के लिए नियुक्त सफाई कर्मचारी भी कभी यहां सफाई पर ध्यान नहीं देते वही खंड विकास अधिकारी सहजनवां को कई बार अवगत कराया गया लेकिन झूठा आश्वासन देकर वापस कर दिया जाता है प्रदर्शन कारियों की प्रशासन से मांग है कि इस गंदे पानी के जल जमाव को ठीक कराया जाए जिससे ग्रामीणो को फैले संक्रामक बीमारी से बचाया जा सके। उक्त समस्या के संदर्भ में बात करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर संजय मीणा को फोन किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।
प्रदर्शन करने वालों में नेतृत्व कर्ता डॉ सईद बाबू रहबर,एडवोकेट कमरे आलम,राजेश गुप्ता, हनुमान,रामगती यादव,साबिर अली,छेदीलाल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।