सहजनवां/गोरखपुर। सहजनवां तहसील संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन के दौरान शनिवार को अपनी फरियाद लेकर पहुंचे गाहासाड निवासी व्यक्ति को एडीएम वित्त और उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में तहसील कर्मियों ने फटकार लगाते हुए किया बाहर।
मिली जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश कश्यप गाहासाड़ नगर पंचायत सहजनवां वार्ड नंबर-12 के स्थायी निवासी हैं जिनका मुहल्ले के कुछ विपक्षीगणो द्वारा जबरन नाली पाट कर जलनिकास बंद कर देने कके संदर्भ में पहले से ही शिकायत है, जिस सन्दर्भ में तहसील दिवस पर समस्या समाधान हेतु हल्का लेखपाल राम सजीवन सिंह नगर पंचायत कर्मचारी पप्पू के बुलाने पर ओमप्रकाश अपने पुत्र शिव गोविंद (भाजपा मंडल महामंत्री युवा मोर्चा) के साथ तहसील दिवस पर पहुंचे थे, आरोप हैं कि फरियादी द्वारा समस्या निस्तारण में देरी क्यों हो रही है के सवाल पर जिम्मेदार उस पर भड़क गए तथा फटकार लगाते हुए जेल भेजने की धमकी देकर पुलिस बल के द्वारा बाहर कर दिया गया,फरियादी गिड़गिड़ाता रहा लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी,यह देख काफी देर तक लोग तमाशाबिन बने रहे जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी सहजनवां दीपक गुप्ता से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। वही एडीएम वित्त पुरषोत्तम दास गुप्ता का फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।