सहजनवां,गोरखपुर। सहजनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत रामपुर और बैदौली में शनिवार को खुली बैठक के माध्यम से लोगों को प्रधानमंत्री आवास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और आवास के लिए नई पात्रता हेतु लोगों को जानकारी दी गई। पंचायत सचिव गौरी देवी ने कहा कि जिनके पास कच्चे मकान, आश्रय विहीन परिवार, बेसहारा, भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले लोग,हाथ से कूड़ा ढोने वाले,जनजातीय समूह आदि लोग पात्रता की श्रेणी में आएंगे,जिनके पास पक्का मकान व कई कमरे जिसपर कटरेन लगा हो वह अपात्रता की श्रेणी में आएंगे।
ग्राम प्रधान कलावती ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी झुग्गी झोपड़ी में न रहे, सभी के पास एक पक्का मकान हो।
इस दौरान ग्राम प्रधान अवधेश सिंह,रोजगार सेवक जनार्दन सिंह,पंचायत सहायक मधु सिंह, पंचायत सहायक नीलम यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव,क्षेत्र पंचायत सदस्य गंगा शर्मा,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर – स्कंनद गिरी, हरपुर-बुदहट/सहजनवां