*डंपर की चपेट में आने से दो सगे भाई बहनों की हुई मौत*
*बॉडी को सड़क पर रख कर घंटो तक किया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन-सहजनवां पुलिस पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा*
गोरखपुर।सहजनवा थाना क्षेत्र के जिगना चौराहे पर सुबह 8:30 बजे अनियंत्रित डंपर के चपेट में आने से 17 वर्षीय युवक व 15 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत हो गई जिससे मृतक के परिवार वालों ने जमकर किया हंगामा आपको बताते चले की सहजनवा,गीडा, हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में दिन रात धड़ल्ले से हो रहे अबैध खनन व हाइवे के किनारे बने फैक्ट्रियों से राख ढोने वाली डम्फर गाड़ियों को लेकर छेत्रिय जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है, ग्रामीणों का बार बार यही कहना है कि इन तीनो थाने की पुलिस खनन माफियाओं से पैसा लेकर अपने अपने छेत्रो मे खनन करवाती हैं वही खनन के चलने वाले डम्फर सड़क पर फर्राटे भरते हैं वही पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी रहती हैं और आये दिन इस तरह की दुर्घटना होती रहती है वही पुलिस और आक्रोशित जनता का लगातार आपस में बहस और जमकर धर पकड़ का कार्यक्रम जारी रहा पुलिस के द्वारा लगातार समझाने का प्रयास किया जा रहा लेकिन आक्रोशित जनता ने पुलिस की एक भी नहीं मानी और पुलिस से डंपर को थाने में लाने व गाड़ी मालिक को थाने में लाने की मांग करती रही जब आपस में बात नहीं बनी तो लोगों ने सड़क पर रास्ता जाम करने का कार्यक्रम चालू कर दिया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स के द्वारा समझा बूझकर हटाया गया वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्यवाही करने की मांग करती रही वही सहजनवां पुलिस के कार्य प्रणाली पर भी प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने सवाल खड़ा कर दिया,वही ग्रामीणों को उग्र देखकर तीनो थानों की फोर्स बुला लिया गया और उग्र प्रदर्शन करने वाले लोगों को शांत कराया गया वही परिजनों ने सहजनवा थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की *वही सहजनवा थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने कहा जल्दी ही गाड़ी को गिरफ्त में लेकर गाड़ी मालिक के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी*
वही मृतक के पिता ने बताया-08-30 बजे हमारे लड़का विक्की उम्र-19 वर्ष व लड़की सुभा उस- 18 वर्ष व मोटर सायकिल चालक अतीस कुमार के साथ अपने ननिहाल ग्रा० तेनुहारी थाना सहजनवा गोरखपुर जा रहे थे कि जिगना चौराहा से पच्छिम की तरफ अपने साइड व सावधानी पुर्वक जा रहे थे कि पीछे से आ रही गाडी डम्फर गाड़ी सं.- UPS3-HT-77-98 तेज गति व लापरवाही पुर्वक से कुचल दिया जिसमें लड़का विक्की व लड़की सुधा की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा मोटर सायकिल चालक अतीस कुमार पूरी तरह घायल हो गया जिसका इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है।