मनोविज्ञान विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला आत्म/हत्या रोकथाम और जागरूकता पर केंद्रित
गोरखपुर। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर सेंट एंड्रयूज कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में कल्चरल क्लब तथा जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता हेतु कार्यशाला आयोजित की गई ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला चिकित्सालय गोरखपुर के नैदानिक मनोवैज्ञानिक श्री रमेंद्र कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे। अपने वक्तव्य में उन्होंने बताया कि आज विश्व में प्रति सेकंड एक व्यक्ति आत्महत्या कर रहा है। सबसे शोचनीय स्थिति यह है कि युवाओं में भी आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ रही है। रमेंद्र जी ने आत्महत्या के संकेतों की पहचान ,खुली बातचीत का महत्व ,मदद प्राप्त करने के साधन इत्यादि के बारे में छात्र एवं छात्राओं को विस्तार से बताया। इसी मौक़े पर कल्चरल क्लब के समन्वयक प्रोफेसर जे के पांडेय ने बताया कि आत्महत्या कोई समस्या का समाधान नहीं है ,बल्कि यह ऐसी चुनौती है जिसे सही समय पर सहायता प्राप्त करके टाला जा सकता है ।मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर सुश्री श्वेता जॉनसन ने बताया कि आत्महत्या की बढ़ती समस्या के प्रति छात्र छात्राओं को जागरुक करना बेहद ज़रूरी है तथा साथ ही धन्यवाद ज्ञापन भी किया।इस मौक़े पर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर फ़रहत बानो भी उपस्थित रही। छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी समस्याओं का हल भी जाना।