यादवेन्द्र यादव संवाददाता…..
सहजनवां,गोरखपुर। विकासखंड सहजनवां के ग्राम सभा भरसाड़ में 12 जून दिन बुधवार को कोटेदारों के मनमानी रवैया से परेशान दर्जनों की संख्या एकत्रित ग्रामीण ने किया प्रदर्शन उप जिलाधिकारी को दिया शिकायत-पत्र कोटेदार के खिलाफ किया कार्रवाई की मांग।
बताते चलें विकासखंड सहजनवां के ग्राम सभा भरसाड़ टोला तेलियाडिह निवासी धर्मेंद्र पुत्र गौगर ने उप जिलाधिकारी सहजनवां को दिए शिकायत पत्र में बताया है की कि उसका नाम राशन की पात्रता सूची में दर्ज है जो राशन लेने के लिए कोटेदार अमित तिवारी के यहां गया था शिकायतकर्ता ने बताया कि कोटेदार अमित तिवारी के द्वारा उसके पुत्र को जाति सूचक शब्दों के साथ मां बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए भगा दिया गया। सूचना के बाद दर्जनों की संख्या में एकत्रित हरिजन बस्ती के लोगों ने कोटेदार के खिलाफ लामबंद प्रदर्शन करते हुए उपजिलाअधिकारी को शिकायत पत्र सौंप कार्यवाही की मांग की है प्रदर्शन करने वालों में वीरेंद्र,नवमी,जितेंद्र,बलवंत देवी शीला देवी,सुभावती देवी समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। उक्त मामले के संदर्भ में बात करने पर थाना प्रभारी गीड़ा ने बताया मामला संज्ञान में नहीं है शिकायत मिलने पर कार्यवाही होगी।