अपने अजीबो गरीब कारनामो के कारण हमेशा चर्चा में रहता है विवादित ग्राम सचिव।
सहजनवां: विकास खंड सहजनवां में लम्बे समय से तैनात सचिव अभय कुमार गौड़ के विरुद्ध जांच के लिए दो सदस्यीय समित का गठन का आदेश दिया गया है! विकास खंड के प्रधान कटसहरा,ग्राम प्रधान सहिजना,तथा ग्राम प्रधान बकुलहीं एवं ग्राम प्रधान भेऊसा ने अलग अलग प्रार्थना पत्रों के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी से गुहार लगाई थी। ब्लाक पर तैनात सचिव अभय कुमार अब तक सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं कई अन्य ग्राम प्रधान भी इनके कार्यशैली से खासे नाराज हैं, पीड़ित प्रधानों ने मिडिया से बात करते हूए बताया की अभय कुमार की अधिकारियों के बीच गहरी पैठ होने के वजह से इनके खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हूई कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी मुख्य विकास अधिकारी रुचि नहीं लेते!
नाम न छपने की शर्त पर एक ग्राम प्रधान ने बताया कि शिकायत करने वाले प्रधानों को बरगला कर तथा पेंमेंट का प्रलोभन दे कर मना लेते हैं इस प्रकार से अलग-अलग प्रधानों को परेशान कर धन उगाही करते रहते हैं, लगभग 8 वर्षों से तैनात सचिव अभय कुमार सहजनवां के समूचे क्षेत्र में अपने प्रतिनिधि तक बना लिए है जिनके द्वारा प्रधानों प्रताड़ित करते रहते हैं,फिलहाल देखते हैं सचिव अभय कुमार को ब्लाक से स्थानांतरण का आदेश आता है या फिर से एक मामला फाइलों में दब कर रह जाता है , फिलहाल प्रधानों ने न हटाये जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली है।