इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा़ के छात्रों नें बनाया एसी कूलिंग हेलमेट।

*इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा़ के छात्रों नें बनाया एसी कूलिंग हेलमेट*

यादवेन्द्र यादव गोरखपुर

गोरखपुर।इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर के छात्र अपने एसी कूलिंग हेलमेट के नवाचार स्टार्टअप के माध्यम सें लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक कर रहे है | संस्थान के छात्र अंशील कुमार श्रीवास्तव कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष ने कॉलेज के इनोवेशन सेल टीम के साथ मिलकर एसी कूलिंग हेलमेट और कूलिंग मटका तैयार किया हैं जो गर्मी के मौसम में तेज धूप सें लोंगो को राहत पहुंचाएगा ल अंशील श्रीवास्तव ने बताया लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण का मतदान होने वाला है ऐसे में हम सब को मतदान केंद्रों पर अपने चुनिंदा लोकसभा प्रतिनिधि को अपना अमूल्य मत देकर देश के नागरिक होने का कर्तव्य निभाना चाहिए हम सब के एक वोट सें देश की दिशा तय होती है l गोरखपुर के लोग ज्यादा सें ज्यादा संख्या में मतदान करें इसी सोंच को लेकर हम लोग ने नवाचार के अंतर्गत एक एसी हेलमेट के माध्यम सें लोंगो को जागरूक करने की एक कोशिश की है l हमने भीषण गर्मी और धूप सें बचाव के लिये एक सोलर एसी हेलमेट तैयार किया है जो तेज धूप में मोटर साईकिल चलाने वाले व्यक्ति सर पे लगे अपने हेलमेट के माध्यम से धूप सें बचाव कर सकतें हैं,ये हेलमेट अपने आस-पास ठंडी हवा छोड़ता हैं जिससे तेज धूप सें राहत मिल सकती हैं l इस एसी हेलमेट में लगे सोलर के माध्यम सें हेलमेट धूप के संपर्क में आने पर ऑटोमेटीक चार्ज होने लगता है, इसलिए इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पडती | इस एसी कूलिंग हेलमेट सें जरुरत पड़ने पर आप अपने मोबाइल को भी चार्ज कर सकतें है|अंशील श्रीवास्तव ने बताया सोलर एसी हेलमेट में हमने एक मिस्ट सेंसर लगाया है जो हेलमेट में लगे सोलर सें कनेक्ट होता है l इस सेंसर में लग भग 100 एमएल पानी डाला जाता है l ये कूलिंग सेंसर हेलमेट के अंदर लगे होते है धूप के संपर्क में आने पर हमें बस हेलमेट के एसी सेंसर स्विच को ऑन करना होता है जैसे हम स्विच को ऑन करते है कूलिंग मिस्ट सेंसर पानी को ठंडे भाप में बदल देता हैं और हेलमेट में लगा कूलिंग फैन इसे और ठंडा कर देता हैं, जिससे हेलमेट के अंदर और बाहर का तापमान कम हों जाता हैं| इसके साथ ही दुर्घटना होने पर हेलमेट अपनों तक लोकेशन भी भेजेगा l इस हेलमेट का ट्रायल भी शुरू कर दिया गया हैं जल्द एसी कूलिंग हेलमेट को बाजार में लांच किया जा सकता हैं l छात्र ने बताया कि एसी हेलमेट को बनाने में 12 दिन का समय लगा और 2500 रूपये का खर्च आया हैं l इसे बनाने में मिस्ट फॉग सेंसर, 3.7वोल्ट की बैटरी, 6 नैनो वोल्ट सोलर पैनल, स्विच, ब्लूटूथ इत्यादि उपकरण का इस्तेमाल किया गया हैं lसंस्थान के निदेशक डॉ एन. के. सिंह ने बताया गोरखपुर लोकसभा चुनाव नजदीक हैं हमारे छात्रों ने अपने अविष्कार के माध्यम सें मतदाताओं को मतदान करने के लिये अपने प्रतिभा के जरिये जागरूक करने का काम किया हैं जो निश्चित रूप सें एक अच्छी पहल हैं l इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान की सभी शिक्षकों ने छात्र को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!