महागठबंधन में शामिल हुए मुकेश सहनी, आरजेडी अपने कोटे से VIP को देगी इतनी सीटें

पटना. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी महागठबंधन में शुक्रवार को शामिल हो गए. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम मुकेश सहनी का महागठबंधन में स्वागत करते हैं. 26 सीट आरजेडी लड़ेगी जिसमे से 3 सीटें मुकेश सहनी को दे रहे हैं. गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीट आरजेडी ने अपने कोटे से वीआईपी को दी है. तेजस्वी ने कहा कि हमारा एक मजबूत गठबंधन है. हमारा गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक ही नहीं रहेगा, विधानसभा चुनाव में भी रहेगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने मुकेश सहनी को बड़े भाई कहकर संबोधित किया. तेजस्वी ने कहा, ‘मुकेश सहनी आज महागठबंधन में शामिल हुए हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. बिहार के हित के लिए उन्होंने बड़ा निर्णय लिया है. हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि साथ लेकर चलें और सम्मान दें. जैसा महागठबंधन ने ऐलान किया था कि 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 3 सीटें हम आरजेडी कोटे से उनकी पार्टी को दे रहे हैं. ये सीटे हैं- गोपालगंज, झंझारपुर और तीसरी सीट मोतिहारी है.’

Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Mukesh Sahni, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!