क्विक रिस्पांस टीम को नगर निगम के आईसीसीसी से अटैच किया जाएगा- नगर आयुक्त

गोरखपुर।आगामी मॉनसून के दृष्टिगत महानगर में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने हेतु महानगर गोरखपुर सीमांतर्गत समस्त नाला नालियों की नगर निगम गोरखपुर द्वारा कराई जा रही सफाई कार्य का आज नगर निगम सभागार में नगर आयुक्त द्वारा समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, उप नगर आयुक्त डॉ मणिभूषण तिवारी, मुख्य अभियंता संजय चौहान, महाप्रबंधक जलकल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारी, जलकल एवम निर्माण विभाग के समस्त अधिशासी अभियंता, समस्त सहायक अभियंता एवम समस्त अवर अभियंता तथा समस्त सफाई निरीक्षक उपस्थित थे।

आगामी बरसात के दृष्टिगत नगर निगम गोरखपुर द्वारा शहर के समस्त बड़े, मझौले एवम छोटे नालों की सफाई का कार्य नियमित रूप से कराया जा रहा है तथा लगभग समस्त नालों की एक बार सफाई पूर्ण हो चुकी है, कुछ नालों की सफाई शेष है, जिसकी सफाई कराकर पुनः समस्त नालों की दूसरे चक्र की सफाई प्रारंभ कराने हेतु समस्त जोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया।
नगर आयुक्त द्वारा महानगर के जलभराव वाले स्थलो पर विशेष ध्यान देकर वहां की नालियों की तल्लीझार सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया।
सारे सफाई निरीक्षक एवम अवर अभियंता अपने अपने वार्ड के मा0 पार्षद से समन्वय स्थापित कर उनके सहयोग से नालियों की सफाई सुनिश्चित कराएंगे।
बैठक में जोनल अधिकारियों द्वारा बताया गया की शहर में कई जगह पर विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा अपने सामने के नालों पर काफी मोटे स्लैब रखवा दिए गए हैं, ये स्लैब हट नहीं पा रहे हैं, जिससे नालों कि सफाई संभव नहीं हो पा रही हैं। नगर आयुक्त महोदय द्वारा समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ऐसे लोगो को चिन्हित कर स्लैब हटाकर नाले की सफाई हेतु चैंबर बनवाने हेतु नोटिस जारी किया जाय। यदि किसी के द्वारा स्लैब नहीं हटाए जाते हैं तो स्लैब को तोड़कर नाले की सफाई सुनिश्चित कराई जाय।
इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा जलकल एवम निर्माण विभाग के सैंपवेल की साफ सफाई पंपों की सर्विसिंग, मरम्मत सुनिश्चित कराने हेतु मुख्य अभियंता एवम महाप्रबंधक जलकल को निर्देशित किया गया।
आगामी बरसात में कही से जलभराव की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु इस बार नगर निगम गोरखपुर द्वारा समस्त 10 जोन में क्विक रिस्पांस टीम बनाई जाएगी। प्रत्येक क्विक रिस्पांस टीम में गाड़ी के साथ 5 कर्मचारियों की टीम रहेगी। क्विक रिस्पांस टीम को नगर निगम के आईसीसीसी से अटैच किया जाएगा, एवम कहीं से शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत कार्यवाही हेतु टीम पहुंच जाएगी।
विगत वर्षो में नगर निगम द्वारा महानगर में जलभराव वाले 68 स्थानों पर जलनिकासी हेतु अस्थाई पंप लगाए जाते रहे हैं। नगर आयुक्त महोदय द्वारा समस्त सफाई निरीक्षक एवम अवर अभियंता को निर्देशित किया गया कि अपने अपने क्षेत्र में अस्थाई पंप लगने वाले स्थानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!