*सहजनवां तहसील क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद- अवैध खनन पर नहीं लग रही रोक*
*जानकर भी अनजान बने रहते हैं अधिकारी-जिम्मेदारो की कारगुजारियों पर हो रहा अबैध खनन*
सहजनवां गोरखपुर। सरकार के द्वारा भले ही अवैध खनन पर पूर्णतया रोक लगाई गई है, लेकिन आज भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर चोरी छिपे लगातार अवैध खनन अनवरत रूप से चल रहा है, पर इस तरफ ना ही स्थानीय पुलिस और ना ही खनन विभाग के द्वारा ही ध्यान दिया जा रहा है और ना ही कार्रवाई की जा रही है। कुछ इसी तरह का हाल है सहजनवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीहापार व अगल-बगल अन्य गांव का जहां पर अभी भी खनन माफिया सक्रिय हैं,और खनिज संपदा की चोरी करने में लगे हुए हैं, जबकि देखा जाए तो खनन की लीज इन गांव में जहां खनन विभाग के द्वारा आवंटित नहीं की गई है। तथा इन गांवों में चकबंदी भी लगी हुई है।
उसके बावजूद भी इन गांव में अवैध खनन लगातार चालू है, जहां रात्रि होते ही गांव में खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं। तथा नाबालिग ट्रैक्टर चालकों द्वारा मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली से फर्राटे भरते हैं जो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है,वही इस जगह पर चौकी भी है जहां शाम के समय सहजनवां थाने के सिपाही व दरोगा आते जाते रहते हैं लेकिन उसके बावजूद भी अवैध खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिससे ग्रामीणो में आक्रोश बढ़ रहा है।वहीं गांव में रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया गया कि अवैध खनन करवाने वाले लोग स्थानीय पुलिस को प्रत्येक माह एक निश्चित सुविधा शुल्क देते हैं जिसके कारण इन लोगों को खनन विभाग से भले ही न परमिट मिला हो पर स्थानीय पुलिस का पुलिसिया परमिट जरूर है। जिसके कारण यह लोग अनवरत अवैध खनन कर रहे हैं।
उक्त संदर्भ में जिला खनन अधिकारी आर.पी. सिंह ने कहा जानकारी मिली है। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई होगी,मौके पर मिली गाड़ियों को सिज किया जाएगा।