गोरखपुर। सहजनवां तहसील अध्यक्ष हरिगोविन्द चौबे के नेतृत्व में मनाया गया ग्रा प ए संस्थापक जी की 37 वीं पुण्य तिथि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आने वाली 27 मई को ग्रापए के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की 37 वीं पुण्य तिथि का आयोजन किया गया। सहजनवां तहसील अध्यक्ष हरगोविंद चौबे, तहसील मुख्यालय पर श्रद्धांजलि सभा व विचार गोष्ठी का आयोजन किया पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने बताया कि बाबू बालेश्वर लाल जी एक क्रांतिकारी पत्रकार थे ऐसे महापुरुष की पत्रकारिता छेत्र में ज़रूरत है बाबू बालेश्वर लाल जी एक ऐसे पत्रकार थे जो की गरीबों के मसीहा बनकर रहते थे कभी भी गलत का साथ नहीं दिए दो मिनट का मौन रखकर सभा को समापन किया गया।
उक्त अवसर पर सहजनवां तहसील अध्यक्ष हरिगोविंद चौबे, प्रधान प्रवासी जी, बरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ मिश्रा,अशोक चौधरी, पी0एन सेंट्रल अकडमी के प्रबधक कृष्णा तिवारी, प्रिंस श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव,यादवेंद्र यादव,धीरज कुमार, नितेश शुक्ला, कृष्णा पांडे, सुदर्शन शुक्ला, कन्हैया कुमार, देवता दीन, पर्वत नाथ मिश्रा, प्रभाकर मिश्रा, उमेश कुमार, विवेक पांडेय,गौरव सिंह, अजित शुक्ला ,राजिंदर गुप्ता, यादवेंद्र,नितेश शुक्ला, दिग्विजय सिंह, ज्वाला निगम, पवन सिसोदिया, कुबेर तिवारी, रणविजय सिंह, राजकुमार आर्या,पुरुषोत्तम अग्रवाल समेत तहसील के सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।