नई दिल्ली (Delhi School Summer Vacation). बच्चे हों या बड़े, छुट्टियों का इंतजार हर किसी को रहता है. दिल्ली में समर वेकेशन 2024 यानी गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. जो बच्चे दिल्ली की गर्मी, बढ़ते तापमान और हीट वेव के अलर्ट के बीच किसी ठंडी जगह पर जाकर छुट्टियां बिताना चाहते हैं, वह इस शेड्यूल के हिसाब से अपने टिकट बुक करवा सकते हैं. हालांकि, अपने स्कूल से फॉर्मल नोटिस का इंतजार करने की सलाह दी जाती है (Delhi Schools Closed).
देश की राजधानी दिल्ली में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स समर वेकेशन 2024 में एक्सट्रा क्लास या कोचिंग के जरिए अपनी पढ़ाई को मजबूत भी कर सकते हैं. डेढ़ से दो महीनों के ब्रेक का फायदा उठाकर आप आगामी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं (School Holidays in April 2024). साथ ही घर में रहकर अपनी सेहत का ख्याल भी रख सकते हैं. दरअसल, गर्मी की छुट्टियां बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए ही दी जाती हैं. जानिए दिल्ली में मई-जून में कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल.
Delhi School Summer Vacation 2024: दिल्ली में गर्मी की छुट्टियां कब होंगी?
दिल्ली स्कूल कैलेंडर 2024 के अनुसार, इस साल समर वेकेशन 11 मई से 30 जून, 2024 के बीच रहेगी. इस साल दिल्ली के स्कूली बच्चों को कुल 1 महीने 19 दिनों की छुट्टियां मिल रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस सत्र में दिल्ली के स्कूल 220 दिन खुलेंगे. दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DOE) ने सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि उनके यहां कुल 220 दिन पढ़ाई करवाई जाएगी. इसी हिसाब से छुट्टियां प्लान की जाएं.
Delhi School Holidays 2024 List: 2024 में अप्रैल से दिसंबर के बीच कितनी छुट्टियां मिलेंगी?
दिल्ली के स्कूलों में समर वेकेशन से पहले और बाद में भी कुछ छुट्टियां मिलेंगी. जानिए अप्रैल से दिसंबर, 2024 के बीच कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे-
1- 11 अप्रैल, 2024 ईद-उल-फितर
2- 17 अप्रैल, 2024- राम नवमी
3- 21 अप्रैल, 2024- महावीर जयंती
4- 11 मई से 30 जून, 2024- समर वेकेशन
5- 17 जुलाई, 2024-मुहर्रम
6- 15 अगस्त, 2024- स्वतंत्रता दिवस
7- 26 अगस्त, 2024- जन्माष्टमी
8- 16 सितंबर, 2024- ईद- ए- मिलाद
9- 02 अक्टूबर, 2024- गांधी जयंती (राष्ट्रीय अवकाश)
10- 12 अक्टूबर, 2024- दशहरा
11- 17 अक्टूबर, 2024- वाल्मीकि जयंती
12- 31 अक्टूबर, 2024- दिवाली
13- 15 नवंबर, 2024- गुरु नानक जयंती
14- 25 दिसंबर, 2024- क्रिसमस
ये भी पढ़ें:
नीट MDS रिजल्ट जारी, सिर्फ यहां देखें कटऑफ, 5 स्टेप्स में तुरंत करें डाउनलोड
CUET यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, Direct लिंक से तुरंत करें आवेदन
.
FIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 13:47 IST