हाइलाइट्स
आपदा प्रबंधन विभाग ने शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत सभी विभागों को भेजा पत्र.
भीषण गर्मी और हीट वेव को लेकर सतर्क रहने की अपील, स्कूल टाइमिंग पर भी अपील.
मॉर्निंग शिफ्ट में स्कूलों का संचालन करने की या फिर गर्मी की छुट्टी कर देने की अपील.
पटना. बिहार में गर्मी का कहर शुरू हो गया है और आपदा प्रबंधन विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत सभी विभागों को इसको लेकर पत्र भेजा है. लोगों से भीषण गर्मी और हीट वेव को लेकर सतर्क रहने की अपील की है. विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए मॉर्निंग शिफ्ट में स्कूलों का संचालन करने की अपील की है. विभाग ने सभी बिहार के सभी जिलों के जिलाधिकारियों से भी अपील की है कि वह स्कूलों के संचालन को लेकर परिस्थियों के अनुसार, निर्णय ले सकते हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने यह अलर्ट जारी किया है.
आपदा विभाग ने यह भी कहा है कि स्कूलों की टाइमिंग न बदले तो समय से पहले स्कूलों में गर्मी की छुट्टी दे दी जाए. आपदा विभाग ने यह भी सुझाव दिया है कि शिक्षा विभाग चाहे तो स्कूलों को अल्प अवधि के लिए भी बंद कर सकता है. बता दें कि इस बीच बिहार में लगातार बढ़ रहे तापामान के बीच बिहार में स्कूलों की टाइमिंग का मुद्दा एक बार फिर से गर्म हो रहा है. एमएलसी संजय कुमार सिंह ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर स्कूलों की टाइमिंग बदलने की मांग रखी है. इसके साथ ही उन्होंने 1 अप्रैल से मॉर्निंग स्कूल नहीं किए जाने पर चिंता भी जताई है.
शिक्षा विभाग ने अब तक नहीं की है घोषणा
एमएलसी संजय कुमार ने बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार लिखे अपने पत्र में कहा है कि वह शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की मनमानी पर रोक लगाएं और बढ़ती गर्मी को देखते हुए तत्काल मॉर्निंग स्कूल का आदेश जारी करें. बता दें कि वर्तमान में स्कूल का संचालन 9 से 5 के बीच हो रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसको लेकर आदेश दिया था, लेकिन इस आदेश का भी प्रभाव जमीन पर नहीं दिख रहा है. इसी को लेकर सवाल उठाते हुए एमएलसी संजय सिंह ने कहा है कि व्यवस्थापिका, कार्यपालिका और विधायिका तीनों के सर्वेसर्वा मुख्यमंत्री होते हैं, लेकिन सदन में घोषणा के बाद भी आदेश लागू नहीं हो सका है.
आपदा विभाग की अपील पर क्या करेगा शिक्षा विभाग?
बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से लगातार 1 अप्रैल से स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जाता रहा है. भीषण गर्मी के चलते स्कूल की सभी कक्षाएं सुबह दो 7:00 से लेकर दोपहर 1:00 तक संचालित की जाती रही हैं. इसमें भी छोटे बच्चों के लिए समय कुछ और कम कर दिया जाता है. इसको लेकर विभिन्न जिलों में जिलाधिकारी स्तर पर भी आदेश जारी होते रहे हैं. लेकिन इस बार पूरे प्रदेश में कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक संचालित हो रही हैं. स्कूल के समय में परिवर्तन को लेकर अभी तक किसी प्रकार का कोई नोटिस जारी नहीं हुआ है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आपदा विभाग के पत्र के बाद शिक्षा विभाग क्या निर्णय लेता है.
.
Tags: Bihar education, Bihar weather, Heat Wave, Heatwave
FIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 15:59 IST