सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भेट कर बगहा गांव के पीड़ितों ने सौंपा पत्र।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भेट कर बगहा गांव के पीड़ितों ने सौपा पत्र

 

बड़हलगंज,गोरखपुर। क्षेत्र के बगहा गांव के सरयू नदी की कटान से पीड़ित ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र यादव के नेतृत्व मे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ मे मिलकर अपनी पीड़ा बयान करते हुए कछारांचल में बाढ़ के कारण हो रही कटान से पलायन कर रहे पीड़ित ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया। जिला पंचायत सदस्य एवं पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव के साथ पहुंचे पीड़ितों ने कहा कि विधानसभा चिल्लूपार विकास खण्ड बड़हलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत बगहा देेवार (पाल टोला, निषाद टोला व दलित बस्ती) व मुसाडीह, खैराटी गाँव का अस्तित्व खतरे में है। जिससे ग्रामीण काफी भयभीत है। सरयू व राप्ती नदी की कटान जोरो पर है। मुख्यमंत्री के जिले गोरखपुर में बाढ़ व कटान पीड़ितों की कोई ठोस मदद नहीं हो पा रही है। जिससे किसान काफी परेशान है। अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं। बाढ़ के कारण किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है। बाढ़ के कारण ग्रामीण बंधे पर अपने पशुओं को लेकर रहने के लिए मजबूर है, कटान पीड़ित अपना सामान लेकर अन्यत्र स्थान पर जाने को मजबूर हैं। अभी तक आधा दर्जन ग्रामीणों का मकान/झोपड़ी नदी में विलीन हो चुकी है। ग्रामीणों ने समस्याओं को संज्ञान मे लेकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। ग्रामीणों की मांग है कि आवासीय जमीन देकर ग्रामीणों को बसाया जाए, बांध बनाकर व ठोकर लगवाकर गाँव को बचाया जाय, दियार क्षेत्र में स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जाय, किसानों की बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा मिले तथा पशुओं के लिए भूसा का प्रबन्ध किया जाए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवारों को मदद का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल मे सूरज पाल, सोनू निषाद, नवनाथ निषाद, सूरज भारती, श्रीकिशुन भारती, सुमन पाल, बिमलावती निषाद, गनिया पाल, सोनू कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!