महराजगंज ,परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महदेवा में स्थित कृष्णा हेल्थ सेंटर के चिकित्सक अजय शर्मा द्वारा लापरवाही पूर्वक ऑपरेशन से प्रसव कराया गया। इसके बाद प्रसूता को रक्तस्त्राव होने लगा। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। इससे परिजन भड़क उठे और शव अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा शुरू कर दिए । परिजन डाक्टर और आशा की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। मामलें में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपित चिकित्सक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं का केस दर्ज कर ली थी। पुलिस गुरुवार को आरोपित चिकित्सक अजय शर्मा पुत्र प्रेमचंद शर्मा निवासी चकिया थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर को पिपरपाती चौराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश की जहां से उसे जेल भेज दिया गया।अवैध हॉस्पिटल व अवैध क्लिनिक व झोला छाप डॉक्टर पर अब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। मौत के सौदागरों को अब किसी के जिंदगी से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। आरोपी डॉक्टर अजय शर्मा को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महदेवा में स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत हो गई थी। मौत के बाद गुसाये परिजनों ने अस्पताल पर हंगामा शुर करना कर दिया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी अधीक्षक को बुलाकर मामले की जांच पड़ताल जुट गई थी। और अस्पताल को शील कर दिया।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित चिकित्सक अजय शर्मा को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।