सहजनवां,गोरखपुर। विकास खंड सहजनवां अन्तर्गत ग्राम सभा जोगियाकोल के प्राचीन काली माता मन्दिर स्थान पर सामुहिक शिव रूद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें सैकड़ों लोगों ने पार्थिव शिवलिंग बनाकर पुर्ण विधि विधान व मन्त्रोच्चार के साथ अभिषेक पूजन किया। अभिषेक पूजन के दौरान पूरा मंदिर प्रांगण हर हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा।
शिव रूद्राभिषेक पूजन को पुरे विधि-विधान से पंडित आदित्य आचार्य जी महाराज के द्वारा किया गया। उन्होंने रुद्राभिषेक का अर्थ बताते हुए कहा कि शिवलिंग पर रुद्र के मित्रों का उच्चारण करते हुए अभिषेक करना। उन्होंने कहा की पवित्र श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव खुश होते हैं तथा इससे घर में सुख समृद्धि तथा खुशहाली आती है।
इस रुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल लोगों में मुख्य रूप से प्रधान संजय शर्मा, रविंद्र पांडे संतोष पाठक,अनूप पांडे,विशंभर सिंह,श्रवण प्रताप सिंह,श्याम सुंदर गुप्ता समेत अनेकों लोग मौजूद थे।