*भेउसा उर्फ बनकटा में कार्यों की गुडवत्ता की जांच करने पहुंची टीएसी*
*शिकायतकर्ता के बिना सूचना दिए गुपचुप तरीके से किया गया जांच*
*जांच के नाम पर किया गया खानापूर्त*
*खजनी ब्लॉक के भेउसा उर्फ बनकटा में परफॉर्मेंस ग्रांट की धनराशि निकालकर बंदरबांट करने का मामला*
गोरखपुर।खजनी क्षेत्र के ग्राम सभा भेउसा उर्फ बनकटा में गुरुवार को टीएसी (टेक्निकल आडिट सेल) टीम पहुंची। उसने बिगत तीन वर्षों से हुए विकास कार्यो की गहनता से जांच किया। ग्रामीण लालचंद तिवारी, गुड्डू सिंह, अभय सिंह शिकायतकर्ताओ ने करोड़ो के लागत से बने खेल मैदान, आरसीसी रोड़ , आर ओ वाटर प्लांट में ग्राम प्रधान व लापरवाह कर्मचारियों द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य न कराने तथा विकास कार्य के रकम की बन्दरबाँट करने की शिकायत किया था।जिसको लेकर टीएसी अधिकारी एवं ब्लाक अधिकारी को लेकर बिंदुवार जांच किया । जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने शिकायतकर्ता को जांच करने की सूचना ही नही दिया। गुपचुप तरीके से ब्लाक के अधिकारी व प्रधान ने मिलकर धीरे से जांच कराकर भेज दिया। गांव के कुछ लोगों को जानकारी हुई तो जांच के बारे में पुछने चले गए लेकिन अधिकारियों ने उनसे कुछ नही बताया और कहा हम शासन को रिपोर्ट भेज देगे इसी बात पर ग्रामीणों ने वहां से नाराज़ हो कर धांधली का आरोप लगाते हुए चल दिए। पूरी जांच प्रक्रिया में लीपा पोती कर जांच की गई जाचं से लोग संतुष्ट नही दिखे।जांच में तमाम कमियां देखने को मिला ।उन्होंने जांच के बारे में कुछ बताया नही कहा कि हम जांच रिपोर्ट शासन को भेज देंगे ।इस मौके पर टीएसी टीम के अधिकारी एमपी सिंह खण्ड बिकास अधिकारी खजनी रमेश शुक्ला, ग्राम सचिव शिवेन्द्र सिंह , पिंटू तिवारी, गुल्लर बाबा अमितमिश्रा प्रसून मिश्रा, जे ई ब्रम्हा प्रकाश मिश्रा ,ठेकेदार भी मौजूद रहे ।