निर्जला व्रत रख महिलाओं ने मांगा अखंड सुहाग का वर
सहजनवां,गोरखपुर। हरितालिका तीज व्रत पर शुक्रवार को महिलाओं ने निर्जला व्रत रख कर अखंड सुहाग का वर मांगा। सांय काल व्रती महिलाओं ने माता पार्वती व भगवान शिव की विधि विधान से पूजा की। क्षेत्र के सीहापार,कसरवल, धुरियापार,भीटी रावत,जोगियाकोल में महिलाओं ने
सूर्योदय से पूर्व ही दही, चूरा तथा मिष्ठान का सेवन किया। इसके बाद पूरे दिन निर्जल व्रत रहीं। सायं काल व्रती महिलाओं ने भगवान शिव व माता पार्वती की विधि विधान से पूजा की। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत से महिलाओं का सौभाग्य व सुहाग अखंड बना रहता है। भगवान शिव व माता पार्वती को प्रसन्न करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। व्रती महिलाओं ने शंकर व पार्वती की मूर्ति स्थापित कर गौरीशंकर की विधिवत पूजन किया। वहीं कुवांरी कन्याओं ने भी मनचाहा वर की प्राप्ति के लिए हरितालिका तीज व्रत रखा। त्योहार से एक दिन पूर्व ही पर्व को लेकर महिलाओं व युवतियों में उत्साह था। श्रृंगार के दुकानों पर पूजन व पहनने के सामग्रियों की खरीददारी की। फलों की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखी गई।