गोरखपुर। 27 जुलाई दिन शनिवार को जिला कारागार गोरखपुर पहुंचे उत्तर-प्रदेश के महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार प्रशासन बी.पी.रामाशास्त्री ने जिला कारागार गोरखपुर का निरीक्षण किया।
बताते चलें कि उन्होंने सबसे पहले कारागार पर स्थित शहीद पं राम प्रसाद बिस्मिल स्थल पर माल्यार्पण किया।उसके बाद कारागार के कार्यालय का निरीक्षण किया कार्यालय की अपग्रेड करने व आधुनिक बनाने के निर्देश भी दिए,इस मौके पर वे कारागार के भोजन व्यवस्था का भी निरीक्षण किए और कारागार के गोदाम का निरीक्षण करने के साथ ही अस्पताल बैरक,बाल बैरक,एवं महिला बैंक में बंन्दियो की समस्याओं के संदर्भ में भी वार्ता की कारागार में बंद बंन्दियो द्वारा संचालित टेराकोटा उद्योग का निरीक्षण करने के साथ उन्नयन के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए इस दौरान महानिदेशक द्वारा बंन्दियो के मुलाकातियों से विस्तृत पूछताछ की और उनको प्रोत्साहित भी किया।
निरीक्षण के दौरान समस्त कारागार के साफ-सफाई एवं प्रशासनिक व्यवस्था ठीक पाई गई। इस दौरान कारागार अधीक्षक दिलीप कुमार पांडे, आईपीएस अंशिका वर्मा,जेलर अरुण कुमार कुशवाहा,डिप्टी जेलर विजय कुमार उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से वरिष्ठ जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडे ने दी है।