*ममता चेरिटेबल फाउण्डेशन के द्वारा त्रिदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण का हुआ आयोजन।

*ममता चेरिटेबल फाउण्डेशन के द्वारा त्रिदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण का हुआ आयोजन।*

यादवेन्द्र यादव संवाददाता…. गोरखपुर

गोरखपुर। ममता चैरिटेबल फाउंडेशन गोरखनाथ के द्वारा 2 जून दिन रविवार को नेवसा उर्फ नेवसामाफी स्थित राधास्वामी सेंटर पर तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डॉ. राजकरण प्रजापति (पूर्व प्रधानाचार्य) ने किया अपने उद्बोधन में डॉक्टर प्रजापति ने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने व विभिन्न बीमारियों से बचाव तथा ग्रीष्म ऋतु में होने वाली बीमारियों तथा उनसे बचने के उपाय के बारे में लोगों को जागरूक किया। संस्था के निदेशक डॉ रामकृष्ण ने संस्था का उद्देश्य एवं जरूरतमंद लोगों के सहायता कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के बारे में भी लोगों को बताया। उन्होंने कहा 2 जून से 4 जून तक चलने वाले इस तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर में प्रतिदिन सौ से अधिक मरीजों को देखने एवं उन्हें दवा वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है निदेशक डॉ रामकृष्ण ने बताया कि यह संस्था क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर शिविरों का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों को इलाज और दवा की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। कार्यक्रम के इस मौके पर गोरखपुर के होम्योपैथ डॉक्टर आर्यन विश्वकर्मा,फार्मासिस्ट ममता फार्मासिस्ट,डॉक्टर अवितेश कुमार प्रजापति,डॉक्टर मंगल प्रसाद मौर्य समेत भारी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!